Gussa Shayari In Hindi | गुस्सा शायरी
किसी व्यक्ति पर गुस्सा आना, प्यार आना इंसान का स्वभाव होता है। इसे बदला नही जा सकता। जब इंसान किसी के कार्यों या उसके व्यवहार से प्रसन्न नही होता, तो वह नाराज हो जाता है, उदास हो जाता है। लेकिन व्यक्ति जब हद पार कर देता है। तो उसके ऊपर गुस्सा आने लगता है। गुस्सा जाहिर करने का कई तरीका भी हो सकता है जैसे कि- किसी से बात बंद कर देना,{ Gussa Shayari In Hindi | गुस्सा शायरी } किसी के ऊपर अधिक गुस्सा आने पर प्रहार कर देना आदि उदाहरण शामिल होते है।
किन्तु आप ऐसा न कर के उसे किसी और माध्यम से व्यक्त करें तो ज्यादा अच्छा रहेगा। दोस्तों, इसलिए आपके लिए हम गुस्सा पर शायरी लेकर आये है। ताकि आप अपना गुस्सा विचार के जरिये व्यक्त करें नाकि किसी को अनावश्यक उत्तर देकर। नीचे कुछ शायरी लिखी गयी है और उनके साथ उनका पिक्चर भी प्रदर्शित किया गया है ताकि आप इसका आनंद उठा सके।
तुम्हारा गुस्सा भी इतना प्यारा है कि
दिल करता है तुम्हे दिन भर तंग करते रहे
Tumhara Gussa Bhi Itna Pyara Hai Ki
Dil Karta Hai Tumhe Din Bhar Tang Karte Rahe
तुम को आता है प्यार पर ग़ुस्सा
मुझ को ग़ुस्से पे प्यार आता है – अमीर मीनाई
Tum Ko Aata Hai Pyaar Par Gussa
Mujh Ko Gusse Pe Pyaar Aata Hai – Ameer Minaai
आपके प्यार की कद्र कोई पराया भी करेगा ,
लेकिन आपके गुस्से की कद्र केवल अपने ही करेंगे
Aapke Pyaar Ki Kadr Toh Koi Paraya Bhi Karega
Lekin Aapke Gusse Ki Kadr Kewal Apne Hi Karenge
Itna Gussa Shayari
ग़ुस्सा तुम पर तो ख़ूब आता है
क्या करें दिल है मान जाता है – अंजना सिंह सेंगर
Gussa Tum Par Toh Khoob Aata Hai
Kya Karein Dil Hai Maan Jaata Hai – Anjana Singh Sengar
कोरे कागज पर तेरी , इक तस्वीर बनाई है ,
मैने गुस्से में आकर उसमें , आग लगाई है
Kore Kagaz Par Teri, Ik Tasveer Banayi Hai
Maine Gusse Me Aakar Usme, Aag Lagayi Hai
नम आँखों में क्या कर लेगा ग़ुस्सा देखेंगे
ओस के ऊपर चिंगारी का लहजा देखेंगे – विजय शर्मा
Nam Aankho Me Kya Kar Lega Gussa, Dekhenge
Oos Ke Upar Chingaari Ka Lahaza Dekhenge – Vijay Sharma
गुस्सा तो बहुत है, मुझे यूँ छोड़ के जाने का,
उम्मीद भी उतनी है, फ़िर से लौट कर आने की
Gussa Toh Bahut Hai, Mujhe Yun Chod KeJaane Ka
Umeed Bhi Utani hai Phir, Phir Se Laut Kar Aane Ki
कहीं का ग़ुस्सा कहीं की घुटन उतारते हैं
ग़ुरूर ये है काग़ज़ पे फ़न उतारते हैं – शाहिद जमाल
Kahin Ka Gussa Kahin Ki Ghutan Utarate Haai
Guroor Ye Hai Kagaz Pe Fan Utarate Hai – Shahid Zamaal
gussa shayari for boyfriend
गुस्से से गया शख्स वापिस आ जायेगा,
खामोशी से गया शख्स वापिस नहीं आएगा
Gusse Se Gaya Shaksh Wapis Aa Jayega
Khamoshi Se Gaya Shaksh Wapis Nahi Aayega
हर बात पर न यूँ हमें ग़ुस्सा करें हुज़ूर
कुछ बद-मिज़ाज लोग हैं देखा करें हुज़ूर – नवेद मालिक
Har Baat Par N Yun Hamein Gussa Karein Huzur
Kuch Bad-Mizaz Log Hai Dekha Karein Huzur – Naved Malik
रूबरू था कोई शख्स आइने में मुझसे,
गुस्से में मुझे देखकर वो रोने लग गया।
Ru-b-Ru Tha Koi Shaksh Aaine Me Mujhse
Gusse Me Mujhe Dekhkar Wo Rone Lag Gaya
शराफ़त है कि ग़ुस्सा थूक डाला
न समझो ये कि तुम से डर गए हम – मोहम्मद नवेद अतहर
Sharafat Hai Ki Gussa Thook Dala
N Samjho Ki Ye Tum Se Darr Gaye Hum – Mohammad Naved Atahar
Gussa Wali Shayari
दो पल के गुस्से से प्यार भरा रिश्ता बिखर जाता है ,
होश जब आता है तो वक्त निकल जाता है
Do Pal Ke Gusse Se Pyaar Bhara Rishta Bikhar Jaata Hai
Hosh Jab Aata Hai Toh Wakt Nikal Jaata Hai
किसी बुज़दिल की सूरत घर से ये बाहर निकलता है
मिरा ग़ुस्सा किसी कमज़ोर के ऊपर निकलता है – अज़हर नवाज़
Kisi Bujdil Ki Soorat Ghar Se Ye Bahar Nikalata Hai
Mera Gusaa Kisi Kamjor Ke Upar Nikalata Hai – Azahar Nawaad
मै मुस्कुरा कर अपनी किस्मत पर
सारा गुस्सा उतार देता हूँ
Mai Muskura Kar Apni Kismat Par
Saara Gussa Utaar Deta Hu
ख़फ़ा है मुझ से तो उस को ख़फ़ा ही रहने दो
मिलूँगा उस से तो ग़ुस्सा ज़रूर उतरेगा – पवन कुमार
Khafa Hai Mujh Se Toh Usko Khafa Hi Rahne Do
Milunga Us Se Toh Gussa Zaroor Utargea – Pawan Kumar
अजीब तरह से इश्क़ हमसें निभाती है वो
हमी पे गुस्सा कर कंधे पर सो जाती है वो
Ajeeb Tarah Se Ishq Hamse Nibhaati Hai Wo
Hami Se Gussa Kar Ke Kandhe Par So Jaati Hai Wo
Final Words – दोस्तों उम्मीद है आपको गुस्सा पर लिखी गयी सभी शायरी ज़रूर पसंद आयी होगी। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार में शेयर करें ताकि वो भी इसे पढ़ कर अपने गुस्से को शायरी के माध्यम से प्रकट कर सकें और देखने का नजरिया बदल सके। गुस्सा शायरी को चित्र के माध्यम से भी प्रस्तुत किया गया है। आप इसे भी डाउनलोड करके अपने स्टेटस पर लगा सकते है। और कही बड़ी आसानी के साथ भेज सकते है।
Read More –